News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज जनपद में वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा 01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चलाये जा रहे तीन माह के वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत जनपद के सैदाबाद ब्लॉक में विशेष वित्तीय साक्षरता एवं संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्री सुनील कुमार दास जी, उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक लखनऊ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त श्री अशोक कुमार गुप्ता जी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज कुमार तिवारी जी, प्रयागराज-2 क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री चंद्रकांत चक्रबर्ती जी, सैदाबाद ब्लाक के खंड विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार जी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मणि प्रकाश मिश्रा जी, आरसेटी प्रयागराज के निदेशक श्री अभय पाण्डेय जी, प्रयागराज जनपद के ऍफ़ एल सी श्री एस के पाण्डेय एवं विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधकों की उपस्थिति रही|
विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों को इन योजनाओं के साथ अपने खातों को जोड़ने और री-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, आरबीआई के उप महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार दास ने वित्तीय समावेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण भारत में डिजिटल लेनदेन, सामाजिक सुरक्षा बीमा और पेंशन योजनाओं में भागीदारी से न केवल वित्तीय सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगा। उन्होने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाएं । साथ ही, उन्होने साईबर फ्रॉड एवं शिकायत निवारण प्रणाली से ग्रामीणों को अवगत कराया।
बैंक ऑफ़ बडौदा के प्रयागराज क्षेत्र 1 एवं 2 के क्षेत्रीय प्रबंधकों के द्वारा री-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) के लाभों पर जोर दिया और ग्रामीणों से इस संतृप्ति अभियान के तहत री-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने का अनुरोध किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त श्री अशोक कुमार गुप्ता जी एवं सैदाबाद ब्लाक के खंड विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार जी ने ग्रामीणों को उनके खातों और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में जानकारी दी एवं आज के तकनीकी युग में डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के बारे में जागरूक किया।
बैंक अधिकारियों, व्यवसाय संवाददाताओं और विभिन्न बैंकों के बैंक मित्रों ने कैंप में सक्रिय रूप से भाग लिया। खातों के लिए केवाईसी अपडेट तुरंत किए गए और कई ग्रामीणों को नए बैंकिंग योजनाओं से जुड़ने का लाभ मिला।