थाना करारी पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना से सम्बन्धित 10,000 रु0 का इनामिया वांछित अभियुक्त वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: आवेदिका प्रीती देवी पत्नी अखिलेश कुमार निवासी पठन पूरा(खानपुर) थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी जो अपने पिता के घर ग्राम नेवारी ई- रिक्शा से जा रही थी, इसी समय गुवारा तैयबपुर के पास एक सफेद अपाची मोटरसाइकिल से दो लडके उनका बैग छीन कर भाग गये थे । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना करारी पर मु0अ0सं0 296/24 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।पूर्व में घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।शेष अभियुक्त शिवम त्रिपाठी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतुपुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार द्वारा 10,000 /- रुपये का पुरष्कार घोषित किया गया था ।
कार्यवाहीका विवरण-
उपरोक्त क्रम में गठित टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिस देकर तलाश की जा रही थी । इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 10,000 /- रुपये काइनामियां वांछित अभियुक्तशिवम त्रिपाठी पुत्र राजनारायण त्रिपाठी नि0ग्राम अर्कामहावीपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी को ग्राम मीरापुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ ।विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारअभियुक्त का नाम व पता-
शिवम त्रिपाठी पुत्र राजनारायण त्रिपाठी नि0ग्राम अर्कामहावीपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 296/24 धारा 309(4)/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करारी जनपद कौशाम्बी।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद देशी तमंचा 12 बोर 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।