स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आत्मनिर्भर, स्वावलंबी, रोजगार परक प्रशिक्षण, क्षमता संवर्धन एवं कौशल विकास पर दिया गया बल
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: विकासखंड मूरतगंज के ग्राम पंचायत काजीपुर जुनेदपुर में विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश-2047 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता श्रीमती अर्चना चंद्र सेवानिवृत्त प्रोफेसर रज्जू भैया विश्वविद्यालय,प्रयागराज के द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ संवाद कर उन्हें आत्मनिर्भर, स्वावलंबी, रोजगार परक प्रशिक्षण, क्षमता संवर्धन एवं कौशल विकास के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में आयोजन के नोडल अधिकारी/ उपायुक्त स्वतःरोजगार सुखराज बंधु, खंड विकास अधिकारी मूरतगंज गिरिजेश प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) अनिल त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) जैनेंद्र कुमार, ब्लॉक मिशन प्रबंधक हिमांशु मौर्य, समूह सखी,बैंक सखी, विद्युत सखी, कृषि आजीविका सखी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के द्वारा उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को भी मुख्य अतिथि को दिखाया गया,जिसकी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशंसा की गई वह भेंट स्वरूप समूह के सदस्यों द्वारा उन्हें समुह द्वारा निर्मित उत्पाद भेट के रूप में प्रदान किया गया।