Breaking News in Primes

बंगाली समाज की एकजुटता की मिसाल बनी चोपना की बैठक

दुर्गा पूजा पर होगा भव्य भ्रातृ मिलन समारोह, प्रमुख सामाजिक मांगों को लेकर बढ़ाया गया कदम

0 170

*बंगाली समाज की एकजुटता की मिसाल बनी चोपना की बैठक*

 

*दुर्गा पूजा पर होगा भव्य भ्रातृ मिलन समारोह, प्रमुख सामाजिक मांगों को लेकर बढ़ाया गया कदम*

 

चोपना (बैतूल)। चोपना स्थित नर नारायण सेवाश्रम में बंगीय हिंदू समाज संगठन, बैतूल की एक अहम कामकाजी बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने आगामी दुर्गा पूजा पर्व के दौरान पारंपरिक भ्रातृ मिलन समारोह को पिछले वर्ष की भांति भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया।

 

इस बैठक की खास बात यह रही कि लंबे समय के बाद पुनर्वास क्षेत्र में बंगाली समाज एक संगठित सामाजिक संगठन के रूप में उभरा है, जिसे हर वर्ग – राजनीतिक, धार्मिक, और सामाजिक – का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह संगठन जाति और समुदाय के उत्थान के उद्देश्य से सभी को एक मंच पर लाकर काम कर रहा है।

 

*प्रमुख मांगें रहीं चर्चा का केंद्र*

 

बैठक में समाज की तीन प्रमुख मांगों को लेकर विशेष चर्चा की गई, जिन्हें संगठन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया गया है:

 

1. वंचित बंगाली किसानों को जमीन का पट्टा (कब्जा अधिकार) दिया जाए।

 

2. क्षेत्रीय शालाओं में मातृभाषा बांग्ला को शिक्षा के माध्यम के रूप में प्रारंभ किया जाए।

 

3. समाज के वांछित वर्णों को अनुसूचित जाति (SC) का दर्जा प्रदान किया जाए।

 

संघ के संयोजक श्री सुरेश सेन ने बताया कि इन मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उईके, सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री, तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त खंडेलवाल से प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की है। सांसद महोदय द्वारा इन मांगों को लोकसभा में उठाया भी जा चुका है, और विधायक महोदया ने भी समर्थन का आश्वासन दिया है।

*संगठन की मजबूती और विश्वास*

बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया। बैठक में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी – अध्यक्ष श्री गंगाधर टिकेदार, सचिव श्री सुभाष रंगदार, उपाध्यक्ष श्री विकास मिस्त्री, कोषाध्यक्ष श्री निहार कराती, संरक्षक श्री अमरेश मंडल, और अन्य प्रमुख सदस्य संतोष बाईन, संतोष देवनाथ, पवित्र बहादुर, अनिल विश्वास, नरेश विश्वास, जयराम मृधा, जयदेव मंडल, देवदुति बैरागी, विश्वजीत सरदार, विश्वजीत मंडल आदि उपस्थित रहे।

श्री सेन ने कहा अब देखना यह है कि शीर्ष नेतृत्व चोपना की जनता की भावनाओं का सम्मान करता है या नहीं क्योंकि यहां की लगभग 90% जनता भाजपा को लगातार समर्थन देती आई है। हमें उम्मीद है कि हमारे मुद्दों को गंभीरता से लेकर उचित निर्णय लिए जाएंगे।

*एकजुटता का नया अध्याय*

यह बैठक बंगाली समाज की सामाजिक जागरूकता और एकता का प्रतीक बनी। समाज ने जिस तरह संगठित होकर अपनी संस्कृति, भाषा और अधिकारों के लिए आवाज उठाई है, वह क्षेत्रीय विकास और सामाजिक समरसता के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!