शासकीय स्कूल में बच्चों से धुलवाई जा रहीं झूठी थाली
पूर्व मे बहुत से स्कूलों से इस प्रकार के मामले सामने आए हैं क्या शिक्षको को नहीं है किसी का डर देखिए खबर
*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
हसनपुरा के शासकीय स्कूल में बच्चों से धुलवाई जा रहीं झूठी थाली
पूर्व मे बहुत से स्कूलों से इस प्रकार के मामले सामने आए हैं क्या शिक्षको को नहीं है किसी का डर देखिए खबर
धुलकोट–से बड़ी ख़बर बुरहानपुर जिले के आदिवासी अंचलों मे संचालित होने वाली स्कूलो से आये दिन नये नये मामले प्रकाश मे आते रहते है। सोमवार के दिन शासकीय माध्यमिक शाला हसनपुरा से कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमे स्कूल आने वाले बच्चे मध्याह्न भोजन की झूठी थालियां धोते नजर आ रहे है। धुलकोट मे स्कूली बच्चों का झूठी थालियां धोने का यह पहला मामला नहीं है। पूर्व मे बहुत सी स्कूलों से इस प्रकार के मामले सामने आ चुके है। जिले मे बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संज्ञान मे जब यह मामले जाते है तो वह भी यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है की मामले की हम जांच करवायेगे। लेकिन इनके द्वारा कोई जांच नही की जाती है और न ही कार्यवाही यही कारण है जिले के आदिवासी अंचलों मे संचालित होने वाली सकूलो से आये दिन इस प्रकार के मामले आते रहते है। सोमवार के दिन हसनपुरा की माध्यमिक शाला मे देखा की स्कूल मे मिलने वाले मध्यान्ह भोजन के बाद स्कूल मे ही खाने के बाद झूठे बर्तन धो रहे थे। जबकि स्वयं सहायता समूह का यह काम है कि बच्चों का मध्यान्ह भोजन बनाने से लेकर बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोसना, साफ पानी पिलाना, और मध्यान्ह भोजन करवाने के बाद स्वयं सहायता समूह बच्चों की थालियां उठायेगा और थालियो को साफ करेगा। लेकिन आदिवासी अंचलों मे संचालित होने वाली अधिकांश स्कूलो मे बच्चों को ही थालियां धोनी पड़ती है।
*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*