IPS transfer::आईपीएस तबादला देर रात जारी हुई तबादला सूची
भोपाल इंदौर बैतूल सहित 17 जिलों के एसपी बदले गए
IPS transfer::आईपीएस तबादला देर रात जारी हुई तबादला सूची
भोपाल इंदौर बैतूल सहित 17 जिलों के एसपी बदले गए
भोपाल::सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। इस सूची में 17 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के तबादले किए गए हैं। तबादला आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया, जिसमें कई चर्चित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा आगामी त्योहारों और राजनीतिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। कुछ जिलों में लगातार मिल रही शिकायतों और बढ़ते अपराध के मामलों को भी तबादले का कारण माना जा रहा है।
तबादला सूची में शामिल प्रमुख नाम:देखिए सूची
गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य जिलों में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करना है।
अगले कुछ दिनों में और तबादलों की संभावना
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो यह सिर्फ पहली सूची है और आने वाले दिनों में कुछ और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।