*गांधी कॉलोनी में भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया*
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
भैंसोदा मंडी के गांधी कॉलोनी स्थित डायमंड मैरिज गार्डन के पास चल रही श्रीमद् भागवत कथा में चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कथा का आयोजन मीणा समाज मेहर परिवार की ओर से किया जा रहा है।
कथा प्रसंग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर नंद बाबा, यशोदा माता और वासुदेव की सुंदर झांकी सजाई गई थी जैसे ही कथा पंडाल में जन्मोत्सव का प्रसंग आया पूरा वातावरण जय श्रीकृष्ण के उद्घोषों से गूंज उठा। श्रद्धालु भक्तों ने फूलों की वर्षा की और महिलाओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। भागवताचार्य पंडित जगदीश जी महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब जब संसार में अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तब भगवान अवतरित होकर धर्म की स्थापना करते हैं। इस अवसर पर प्रभुलाल मीणा ने नंद बाबा, सीमा मीणा ने यशोदा माता और राजू मीणा ने वासुदेव की भूमिका निभाई वहीं नन्हें बालक को श्रीकृष्ण की झांकी में सजाया गया।
कथा स्थल पर उपस्थित भक्तों ने झूमकर जन्मोत्सव का आनंद लिया। कथा प्रसंग के अंत में महाआरती और प्रसादी वितरण किया गया।
*फोटो :~ श्रीकृष्ण स्वरूप में सजे बालक बालिकाएं*