Breaking News in Primes

सद्भावना मंच व्दारा हुआ शिक्षक सम्मान समारोह का बड़ा आत्मीय आयोजन

0 23

*सद्भावना मंच व्दारा हुआ शिक्षक सम्मान समारोह का बड़ा आत्मीय आयोजन*

खंडवा। गुरु दीपक है जो अज्ञान के अंधकार को ज्ञान की रोशनी से मिटा देता है, गुरु का ज्ञान हमें जीवन की सच्ची राह दिखाता है, और उनकी कृपा से ही हम जीवन में सफल होते हैं, गुरु वह व्यक्ति होता है जो अपने ज्ञान और बुद्धि को अपने शिष्यों के साथ साझा करता है। सच्चा गुरु भगवान का प्रतिनिधि होता है, गुरु की कृपा और शिक्षा से ही छात्र का जीवन संवरता है। गुरु ही इंसानियत की पहचान और ज्ञान सिखाते हैं। यह बात इंदौर रोड स्थित सद्भावना हाल में रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षाविदों ने कही। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। गायिका विजया दिवेदी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ गुरुजनों का स्वागत कराओके ट्रैक पर एक बेहतरीन गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच संस्थापक प्रमोद जैन द्वारा की गई। इस दौरान डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण जोशी, कुलसचिव रवि चतुर्वेदी, कोऑरडीनेटर, जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी, प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सलैंसी एसएन कालेज के प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह, माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रतापराव कदम, कर्मवीर पत्रकारिता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज निवारिया तथा पीएम उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय सुरजकुंड खंडवा प्राचार्य डॉ संजय निंबोरकर, बीईओ कविता वर्मा एवं राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित शिक्षिका श्रद्धा गुप्ता आदि सहित अन्य शिक्षाविद अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर अतिथिगणों ने अपने विचारों के माध्यम से आज की शिक्षा एवं शिक्षा पर किये जा रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्लै, डा. जगदीशचंद्र चौरे, केबी मंसारे, त्रिलोक चौधरी, ललित चौरे, गणेश भावसार, सुनील चौरे, अशोक पारवानी, आलोक शर्मा, नारायण फरकले, दीपक चाकरे, निर्मल मंगवानी, डॉ एमएम कुरैशी, एनके दवे, राधेश्याम शाक्य, अर्जुन बुंदेला, माधुरी श्रीवास्तव, विजया दिवेदी, मंगला चौरे, राजेश पोरपंथ, कमल नागपाल, महेंद्र सिंह मौर्य, शोभाराम रावत, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। अंत में मंच उपाध्यक्ष दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व डीएसपी आनन्द तोमर ने मंच व्दारा संचालित गतिविधियों की जानकारी देते उपस्थित अथितियों का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!