Breaking News in Primes

बाइक पर निकली शवयात्रा, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी महिला की मौत, वीडियो वायरल

0 42

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी के सिस्टम पर सवाल उठना लाजिमी है, पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार करने  का दबाव

कौशाम्बी: जनपद के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। महिला का नाम बुद्धरानी बताया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह रही कि परिजनों ने बाइक पर शव को श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की और इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब यह मामला सिर्फ एक मौत का नहीं रहा, बल्कि महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मृतका बुद्धरानी की मौत संदिग्ध हालात में हुई थी। उस वक्त उसके पति छंग्गू और बेटा घर पर नहीं थे, वे किसी दूसरे शहर में थे। उनकी गैरमौजूदगी में बुद्धरानी का शव ससुराल के अन्य लोगों ने बाइक पर रखकर श्मशान घाट पहुंचाया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और मामले पर सवाल उठा रहे हैं।

मायके वालों ने लगाए हत्या के आरोप
बुद्धरानी के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या उसके जेठ, जेठानी और अन्य ससुराल वालों ने मिलकर की। उनका कहना है कि जब तक जांच नहीं हो जाती, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होना चाहिए था। लेकिन पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार का दबाव डाला, जिससे उन्हें शक है कि सबूत मिटाने की कोशिश की गई।

क्या कह रही है पुलिस?
पुलिस ने मृतका के मायके वालों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में ढिलाई बरती और जल्दी-जल्दी में अंतिम संस्कार करा दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!