Breaking News in Primes

प्रयागराज में यूनिवर्सिटी छात्र की संदिग्ध मौत! प्रेमिका और उसके साथी पर जहर देने का आरोप, परिवार में मातम

0 50

News By- नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जार्जटाउन थाना क्षेत्र में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र की रहस्यमयी हालात में मौत ने सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान मोहम्मदपुर गांव निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक अनुज मिडिल रोड पर किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। आरोप है कि शनिवार को उसकी प्रेमिका ने करारी थाने के पिपरकुंडी गांव के एक युवक के साथ मिलकर उसे लड्डू में जहर खिला दिया। जहर खाने के कुछ देर बाद ही अनुज की हालत बिगड़ गई। दोस्तों ने आनन-फानन में पहले उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पिपरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी चायल अभिषेक गुप्ता का कहना है कि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मामला दर्ज होने पर केस को जार्जटाउन थाने को विवेचना के लिए सौंपा जाएगा।
अनुज की असमय मौत से गांव में मातम पसरा है, वहीं आरोपों ने पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!