कौशाम्बी: युवती का दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दरिंदो के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, दोनों के पैर में लगी गोली
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
सीओ के सिराथु के नेतृत्व में कौशाम्बी SOG सहित थाना कड़ा, सैनी व पिपरी टीम मौके पर मौजूद
कौशाम्बी: जनपद के कड़ा धाम क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने से संबंधित दोनों दरिंदों को कड़ा धाम, पिपरी, सैनी व जनपद SOG की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार। मुठभेड़ में पुलिस की जबाबी कार्यवाही में दोनों हुए घायल, दोनों को ईलाज हेतु भेजा गया अस्पताल।
मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र की है जहा 4 सितंबर को एक 17 साल की नाबालिग के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया और यक बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी,एसपी राजेश कुमार के आदेश पर गठित कड़ा धाम, पिपरी, सैनी व जनपद SOG की पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी,तभी जानकारी हुई कि दोनों आरोपी कही भागने की फिराक में है,पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली,इस दौरान आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे,पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की जबाबी कार्यवाही में दोनों के पैर में गोली लग गई और,दोनो आरोपी घायल हो गए,पुलिस ने दोनों घायलों को अरेस्ट कर उनको ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
घटना के दिन ही घटना के सम्बन्ध में पुलिस टीम को मिल गये थे महत्वपूर्ण सुराग। इस सनसनीखेज/जघन्य घटना के खुलाशे में सीसीटीवी कैमरे का रहा अहम रोल।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1-धीरज यादव पुत्र सदाशिव निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम 2- पिंटू यादव पुत्र रामकरन निवासी बहिला का पुरवा थाना थरियांव,फतेहपुर। (धीरज के भाभी का भाई है )
सीओ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि 4 सितंबर को एक 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना घटित हुई थी,आरोपियों की तलाश की जा रही थी,कड़ा धाम थाना क्षेत्र में पुलिस और दोनों आरोपियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई,इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी,पुलिस की जवाबी फायरिंग में धीरज यादव पुत्र सदाशिव निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम और पिंटू यादव पुत्र रामकरन निवासी बहिला का पुरवा थाना थरियांव,फतेहपुर घायल हो गए,पुलिस में दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया, आरोपी पिंटू यादव धीरज के भाई का साला है।पुलिस ने दोनो आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाइट..सत्येंद्र तिवारी सीओ सिराथू
घटना के खुलाशे के लिए गठित की गई थी पांच टीमैं। थाना प्रभारी कड़ा धाम के साथ थाना प्रभारी सैनी, थाना प्रभारी पिपरी, SOG टीम व सर्विलांस टीम। सभी टीमों ने क्षेत्राधिकारी सिराथू के निकट निर्देशन में किया दिन रात काम। पुलिस अधीक्षक ने शाबाशी देते हुए खुलासा करने वाली टीम को दिया 25 हजार ₹ का नकद पुरस्कार।