News By- हिमांशु उपाध्याय
कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी में चकिया खोराव गांव में भारत भूषण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सेवा यात्रा और एकल अभियान आरोग्य योजना गतिविधि विभाग निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसके उद्घाटन में भाजपा नेता सोनिया राजपूत महिला समिति अध्यक्षा, श्री विक्रम मौर्य ग्राम विकास समिति अध्यक्ष और डॉ आशीष दीक्षित (जनरल फिजिशियन) के द्वारा मां भारती व मां सरस्वती को माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री संजय कुमार जिला संगठन मंत्री, डॉ मीमांसा ,डॉ सना शेख ,डॉ श्वेता मौर्य ,डॉ पद्मा प्रिया ,डॉ आदर्श कुमार ,डॉ आर्यन दूबे ,डॉ प्रियम गर्ग , मंजू , प्रियंका , मानसिंह , रंजना कुशवाहा
,सीमा ,बबली,सरिता यादव, अरुण कुमार ,श्री कैलाश यादव सहित रहे उपस्थित और इस दौरान ग्राम के 265 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया।