Breaking News in Primes

आयुर्वेद पर अब बढ़ रहा है मरीजों का विश्वास

0 251

आयुर्वेद पर अब बढ़ रहा है मरीजों का विश्वास

 

ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी

 

भवानी मंडी के आयुर्वेदिक अस्पताल में ओपीडी दोगुनी हुई है वहीं बड़ी बीमारियों में भी मरीजों को राहत मिल रही है आधुनिक चिकित्सा के बीच भी मरीजों का भरोसा अब तेजी से आयुर्वेद की ओर लौट रहा है भवानी मंडी स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में इसका उदाहरण देखने को मिला रहा है यहां पिछले एक साल में ओपीडी मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है इसमें खास बात यह है कि अब लोग छोटी बीमारियों के साथ साथ गंभीर और पुरानी बीमारियों के लिए भी आयुर्वेद पर भरोसा जता रहे हैं।

डॉ. मनीष नागर अस्पताल प्रभारी बताते हैं कि यह बदलाव अनुभवी चिकित्सकों की सेवाओं का परिणाम है अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ. रेवती रमण पारीक, डॉ. प्रेमचंद गर्ग और डॉ. कैलाश शर्मा जैसे विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मरीजों का कहना है कि यहां उन्हें वह राहत मिली जो बड़े शहरों के निजी अस्पतालों में लंबे इलाज के बाद भी नहीं मिली थी।

*मरीजों के अनुभव बने मिसाल*

रामदयाल शर्मा निवासी भवानी मंडी ने बताया कि उनका बेटा कपिल शर्मा तनावजनित न्यूरो संबंधी बीमारी से जूझ रहा था जयपुर और कोटा के निजी अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी सुधार नहीं हुआ लगभग डेढ़ माह पहले उन्होंने आयुर्वेदिक इलाज शुरू कराया अब बेटा पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहा है।

नेहा गुरनानी (51 वर्ष) को लंबे समय से यूरिन में जलन की समस्या थी। जयपुर और अहमदाबाद में इलाज के बावजूद फायदा नहीं हुआ वहीं आयुर्वेदिक इलाज से मात्र एक महीने में उन्हें काफी राहत मिली है,

दीपक नामदेव को बाल झड़ने की गंभीर समस्या थी आयुर्वेदिक इलाज से अब उनकी समस्या लगभग पूरी तरह खत्म हो गई है।

 

*राजस्थान का पहला अस्पताल, जहां वरिष्ठ चिकित्सक दे रहे सेवाएं:::::*

 

अस्पताल प्रभारी डॉ. नागर एवं पंचकर्म लेब टेक्निशन ऋचा चतुर्वेदी ने बताया कि यह राजस्थान का पहला आयुर्वेदिक अस्पताल है, जहां एक साथ 4 वरिष्ठ चिकित्सक सेवा दे रहे हैं। इससे यहां आने वाले मरीजों को अनुभवी मार्गदर्शन और आयुर्वेदिक पद्धति से संपूर्ण इलाज उपलब्ध हो रहा है।

भवानी मंडी का यह उदाहरण साबित करता है कि आयुर्वेद अब सिर्फ घरेलू नुस्खों तक सीमित नहीं है बल्कि गंभीर बीमारियों के इलाज में भी मरीजों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

*फोटो :~ मरीज को दवाई देकर इलाज करते डॉक्टर*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!