Breaking News in Primes

आकर्षक मनमोहन झांकियों के साथ भगवान श्री गणेश जी का चल समारोह निकला

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ नगर भवानीमंडी हुआ भक्तिमय!

0 68

*आकर्षक मनमोहन झांकियों के साथ भगवान श्री गणेश जी का चल समारोह निकला*

 

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

 

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ नगर भवानीमंडी हुआ भक्तिमय!

 

विगत 10 दिनों से चल रहे गणपति जन्मोत्सव कार्यक्रमों के समापन पर शनिवार अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा नाम आंखों से मंदिरों के साथ-साथ घरों में विराजित भगवान गणेश जी की प्रतिमाओ की पूजा अर्चना के साथ विदाई कर दी गई। इसी में भवानीमंडी के प्राचीन श्री आदिनाथ गणपति चौथ माता मंदिर पर 10 दिनों तक आकर्षक कार्यक्रमों और झांकियों का प्रदर्शन किया गया शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर टगर मोहल्ला स्थित गणपति मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में एक दर्जन आकर्षक व मनमोहन झांकियां साथ चल रही थी इस चल समारोह की झांकियां को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी सैकड़ों श्रद्धालु आये ।

मंदिर में विराजित गणेश जी की प्रतिमा का आकर्षक झांकियों के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम महावीर व्यायाम शाला का अखाड़ा राजीव वर्मा व अनिल मीणा के नेतृत्व में चल रहा था उसके बाद आदिनाथ गणपति चौथ माता मंदिर की गणेश प्रतिमा के साथ ही चल रही आकर्षक लाइटिंग वाली मनमोहक झांकियां भी बरबस लोगों को आकर्षित कर रही थी मंदिर अध्यक्ष दुर्गाशंकर यादव का जगह-जगह सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा साफा बांधकर स्वागत किया गया। पूरे चल समारोह की व्यवस्था मंदिर समिति कार्यकर्ताओं ने संभाल रखी थी।

वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ अपने दल के साथ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाले रहा !

*फोटो : आकर्षक झांकियों के साथ चल समारोह का*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!