वांछित अपराधी गिरफ्तार: सराय अकिल पुलिस ने बेरहमी से पिटाई के आरोपी को किया गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद पुलिस ने बेरहमी से मारपीट के एक मामले में वांछित अभियुक्त अलीशान पुत्र मोइनउद्दीन को गिरफ्तार किया है। अलीशान की गिरफ्तारी पुरखास तिराहे के पास एक बाग से मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई है।
यह मामला 4 सितंबर 2025 का है। सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर खीरा बेचने वाले छोटेलाल पुत्र भद्दन की किशुनपुर अम्बारी के ग्राम प्रधान के पिता मोइनुद्दीन से कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई थी। इसके बाद, मोइनुद्दीन ने अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाकर छोटेलाल और उसके भाई व साले के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद, छोटेलाल की शिकायत पर सराय अकिल थाने में मोइनुद्दीन और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के तुरंत बाद, 4 सितंबर को पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया था। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने विशेष टीमों का गठन किया था। इन्हीं टीमों ने मुखबिर की सूचना पर अलीशान को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के समय, पुलिस ने अलीशान के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अतिरिक्त, उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया एक डंडा भी बरामद हुआ। बरामदगी के बाद, अलीशान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक नया मुकदमा भी दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।