जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लिया शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जनपद में बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए मूरतगंज सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान संभ्रांत नागरिकों/स्थानीय लोगों से वार्ता कर त्यौंहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
आज सम्पूर्ण जनपद में बारावफात त्यौहार के दौरान आयोजित किए जा रहे जुलूसों पर लगाए गए पुलिस प्रबंधन एवं सुरक्षा का जायजा लिया गया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को चेक करते हुए मुस्तैद व सजग रहकर ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
भ्रमण के दौरान संभ्रांत व्यक्तियों/स्थानीय लोगों से वार्ता कर त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गई एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाए जाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई।
जनपद के विभिन्न स्थानों पर बारावफात के जुलूस परंपरागत रूट से संचालित किए जा रहे हैं, जिनकी सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।