न्यायाधीश से मांगी 500 करोड़ की फिरौती, धमकी भरा पत्र पहुंचते ही मचा हड़कंप
500 करोड़ की फिरौती का धमकी भरा पत्र मिला। भेजे गए पत्र ने पुलिस और कोर्ट में हड़कंप मचा दिया।
न्यायाधीश से मांगी 500 करोड़ की फिरौती, धमकी भरा पत्र पहुंचते ही मचा हड़कंप
500 करोड़ की फिरौती का धमकी भरा पत्र मिला। भेजे गए पत्र ने पुलिस और कोर्ट में हड़कंप मचा दिया।
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में त्योंथर न्यायालय में पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को 500 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाला धमकी भरा पत्र मिला है। इस सनसनीखेज मामले ने पुलिस और न्यायालय दोनों को अलर्ट कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पत्र न्यायाधीश के पास डाक के जरिए पहुंचा। इसमें जान से मारने की धमकी दी गई और जीवन बचाने के एवज में 500 करोड़ रुपये की मांग की गई। फिरौती की रकम 1 सितंबर को शाम 7.45 बजे बड़गड़ के जंगल में लाने के निर्देश दिए गए थे। आरोपी ने न्यायाधीश को खुद मौके पर पहुंचने के लिए कहा था।
प्रयागराज से आया पत्र
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भेजा गया है। इसमें बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप सिंह पिता छत्रपाल का नाम दर्ज है। आरोपी ने खुद को कुख्यात डकैत हनुमान का साथी बताते हुए यह धमकी भरा पत्र लिखा।
पुलिस की कार्रवाई
धमकी मिलने के बाद न्यायाधीश ने तुरंत सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण में धारा 304/4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पत्र मिलने के बाद से रीवा पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से भी संपर्क साधा है और आरोपी की तलाश के लिए संयुक्त कार्रवाई चल रही है।