Breaking News in Primes

कौशांबी में डॉक्टर जैसे पाक पेशे को शर्मशार करने वाली घटना आयी सामने

0 70

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: डॉक्टर और मास्टर जमीन पर दो ऐसे लोग हैं जिनके बिना समाज अधूरा है यही समाज के जिम्मेदार अगर सेक्सुअल करप्ट हो जाए तो फिर जनता किस पर विश्वास करेगी, ताजा मामला तिल्हापुर मोड स्थित अरमान अस्पताल के डॉक्टर निसार का है जिनके बारे में समाज ने आम चर्चा है ये डॉक्टर से ज्यादा गुंडा है,और हो भी क्यों नहीं क्योंकि जिसके पास शिक्षा के नाम पर सिर्फ फर्जी डिग्री हो जिसने स्कूल का कभी मुंह ही न देखा हो तो उसमें इंसानियत कभी आ ही नहीं सकती वह अपने अस्पताल स्टॉप और मरीज के साथ भी कोई गैर इंसानी हरकत करने में कोई गुरेज नहीं कर सकता  इसी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद कई लोगों की जान जा चुकी है|

प्रशासन ने अस्पताल सीज कर इनके खिलाफ मुकदमा भी लिखा जा चुका है लेकिन इनका विवादों से पुराना नाता रहा है, अस्पताल इनके लिए सेवा नहीं व्यवसाय का अड्डा है ये कभी माफियाओं के साथ मिलकर बालू खनन और परिवहन का काम तो कभी भू माफियाओं के साथ गरीब मजलूमों की जमीन हड़पने का काम भी करते है इस बार तो उससे आगे बढ़ कर महिला के अस्मत पर ही हांथ डाल दिया और अपने ही अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स ने निसार के ऊपर बैड टच का आरोप लगाया है इससे पहले भी इनके खिलाफ कई थानों में क्रिमिनल वाद चल रहे है अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस अपराधी प्रवित्त के कथित डॉक्टर के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर समाज को इन नरभक्षीयों से महफूज़ करता है या फिर इन्हें बेलगाम छोड़ कर समाज का शोषण करवाता है|

BYTE: एएसपी राजेश सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!