News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर किशनपुर अंबारी ग्राम पंचायत के प्रधानपति सद्दाम हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक दलित युवक को बीच चौराहे पर तालिबानी सजा दी। आरोप है कि युवक को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधानपति और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी चायल की बाइट
थाना सराय अकिल अंतर्गत फकीराबाद चौराहे पर दो पक्षों के मध्य बाजार में खीरा खरीदने की बात को लेकर आपस में कहासुनी व धक्कामुक्की हुई थी। विपक्षी द्वारा अपने पारिवारीजनों को बुलाकर पीड़ित के साथ मारपीट की गई है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। 03 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।