Breaking News in Primes

डाकघर में सर्वर ठप, नागरिक हो रहे हैं परेशान — एक महीने से अटका है काम

0 12

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

भरवारी/ कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी के डाकघर में पिछले एक महीने से सर्वर न आने की वजह से कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेंशनधारकों से लेकर मनीऑर्डर और स्पीड पोस्ट कराने वालों तक सभी को निराश लौटना पड़ रहा है।

डाकघर के कर्मचारी भी इस तकनीकी समस्या को लेकर असहाय नजर आ रहे हैं। “हम भी चाहकर लोगों की मदद नहीं कर पा रहे। सर्वर डाउन होने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई,” एक डाकघर कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया।

स्थानीय निवासी अनिल कुमार शर्मा कहते हैं, “मैं तीन बार डाकघर आया, लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि सर्वर नहीं है। हमारे जरूरी दस्तावेज समय पर नहीं भेजे जा सके, जिससे नुकसान हुआ।”

नगर वासियों के लिए डाकघर की सेवाएं अब भी लोगों के जीवन का अहम हिस्सा हैं। बैंकिंग, बचत योजनाएं, पेंशन वितरण और सरकारी योजनाओं का लाभ डाकघर के माध्यम से ही मिलता है। ऐसे में सर्वर की यह समस्या एक गंभीर सवाल खड़ा करती है कि आखिर इन तकनीकी व्यवस्थाओं को समय पर सुधारा क्यों नहीं जा रहा?

प्रशासन की चुप्पी

इस समस्या को लेकर जब संवाददाता ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!