News By- नितिन केसरवानी
प्रयागराज: जिलाधिकारी निर्देश के क्रम में कुछ चिकित्सा अधिकारी अधोहस्ताक्षरी की टीम द्वारा प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र स्थित रामनगर मेजा के शीतला हास्पिटल का निरीक्षण करते हुए आशीष दुबे की शिकायत के आधार पर सील कर दिया गया। उक्त प्रकरण की जाँच हेतु गठित टीम के समक्ष शीतला हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा बयान न देने के कारण उक्त हास्पिटल को सील कर किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त मेजा के पत्र का संज्ञान ग्रहण करते हुए रॉयल हास्पिटल मेजा खास का निरीक्षण किया गया, लेकिन हास्पिटल में मिली खामियों के मद्देनजर सील कर दिया गया। मालती देवी द्वारा प्राप्त शिकायत जो माँ शीतला हास्पिटल, गुनई गहरपुर से संबंधित है के संबंध में गठित टीम के समक्ष बार-बार कहने के बावजूद भी चिकित्सक का बयान दर्ज न कराने के कारण उक्त हास्पिटल का ओ0टी0 सील करते हुए हास्पिटल के पंजीकरण को निलम्बित कर दिया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिन हास्पिटलों का नवीनीकरण/ लम्बित बयान नहीं करवाया जा रहा है। उस पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।