हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*कौशाम्बी:* करारी कस्बे के डॉक्टर रिज़वी कॉलेज ऑफ लॉ में बुद्धवार को जिले की साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।गोष्ठी में कॉलेज के सैकड़ों छात्र -छात्राओं को साइबर से हो रहे अपराध से बचने की विस्तृत जानकारी दिया गया।साइबर एक्सपर्ट आनन्द कुमार पांडेय ने बताया कि साइबर क्राइम एक बढ़ता हुआ खतरा है जो लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी,पहचान की चोरी और अन्य प्रकार की ऑनलाइन समस्याओं के माध्यम से नुकसान पहुंचा सकता है।उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी खुद को पुलिस अधिकारी और अन्य एजेंसी के अधिकारी बताकर वीडियो कॉल या फोन के माध्यम से व्यक्ति को डराते हैं और उनसे पैसे लेते हैं।इसके साथ ही अपराधी अश्लील वीडियो कॉल कर और स्क्रीन रिकॉर्डिंग के आधार पर ब्लैकमेल करते हैं और अनजान एप डाउन लोड करने के लिए कहते हैं और फिर बैंक के खातों से पैसा चुरा लेते हैं।साथ ही सस्ते दामों का लालच देकर ऑनलाइन खरीददारी में ठगते हैं।आदर्श पांडेय ने इन साइबर अपराधों से बचने के लिए बताया कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सत्यता की जांच करें।अपने बैंक खाते की निगरानी बराबर करते रहें।किसी भी अनियमितता की रिपोर्ट साइबर थाना में जाकर तुरंत करें या फिर यूपी कॉप एप्प पर सीधे केस दर्ज कराएं।इसके अलावा ओटीपी नंबर किसी के साथ शेयर न करें।खासकर अंजान लोगों के साथ।यदि आपके साथ किसी भी तरह का साइबर फ्रॉड होता है तो आप राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।इस मौके पर रिज़वी कॉलेज लॉ के प्राचार्य डॉक्टर मो0 ज़फ़र,कार्यक्रम संचालक आयोजक आलोक श्रीवास्तव जकिया सुल्ताना,संगीता कपाड़िया मनीष पांडेय,अल्ताफ अहमद , आरक्षी बृजेश कुमार,रितेश मौर्य ,उप निरीक्षक कंचन सिंह,सहित सैकड़ों छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।