हिमांशु उपाध्याय
*ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले रोजगार सेवक का मानदेय अवरूद्ध करने के निर्देश*
*एन.ओ.सी. देने में लापरवाही पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश*
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष स्वयं सहायता समूह का गठन न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बी.एम.एम. का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाय।
जिलाधिकारी ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 के कार्यों को माह सितंबर तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्यों को माह दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सरसवा ब्लॉक में आवास का निर्माण कार्य अधूरा पाये जाने पर सम्बन्धित सचिव, ग्राम पंचायत का वेतन अवरूद्ध करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डिजिटल क्रॉप सर्वे में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले रोजगार सेवक का मानदेय अवरूद्ध करते हुए संविदा समाप्त करने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने नव-निर्मित सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स में फायर एन.ओ.सी. न दिए जाने के कारण हैण्डओवर की कार्यवाही में हो रहीं देरी पर नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी का वेतन रोकने एवं जिला उद्यान अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।