Breaking News in Primes

भालूमाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दो आरोपी तलवार व बका लहराते गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय पेश

0 22

भालूमाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दो आरोपी तलवार व बका लहराते गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय पेश

 

ज्ञानेंद्र पांडेय

अनूपपुर

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में भालूमाड़ा पुलिस ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए दो अभ्यासिक अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।

 

पुलिस थाना भालूमाड़ा द्वारा:

 

अपराध क्रमांक 383/25, धारा 25(2) आम्र्स एक्ट के अंतर्गत दुर्गेश उर्फ गुड्डा पटेल पिता बाबूराम पटेल, उम्र 26 वर्ष, निवासी वम्हनी को तलवार लहराते हुए गिरफ्तार किया गया।

 

अपराध क्रमांक 384/25, धारा 25(2) आम्र्स एक्ट के तहत ब्रजेंद्र उर्फ चरका पिता रामचरण पटेल, उम्र 38 वर्ष, निवासी छिल्पा थाना भालूमाड़ा को बका लहराते पकड़ा गया।

दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

 

थाना प्रभारी संजय खलखो का नेतृत्व प्रशंसनीय

 

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलखो की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उनके नेतृत्व में टीम ने त्वरित सूचना पर सजगता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। श्री खलखो के कुशल नेतृत्व और सशक्त रणनीति ने यह साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए जिले में कोई स्थान नहीं है।

 

इस सफलता में उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, उनि जे.पी. लकड़ा, सउनि कमल किशोर चन्दौल, सउनि चन्द्रहास बंधेकर, प्रआर 57 कृपाल सिंह, प्रआर 58 जितेन्द्र खलखो, आर 363 देवेन्द्र सिंह एवं आर 294 देवेन्द्र तिवारी की अहम भूमिका रही।

 

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप

 

भालूमाड़ा पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में एक स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों में पुलिस की तत्परता से विश्वास बढ़ा है, वहीं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!