प्राथमिक शाला बोथिया कुर्द में खान सर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया
खालवा::आज दिनांक 30/ 08 /2026 को शासकीय प्राथमिक शाला बोथिया खुर्द में प्रधानपाठक पद पर कार्यरत सहायक शिक्षक श्री आजाद मोहम्मद खान सर का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया। श्री आजाद मोहम्मद खान सन 1983 से शिक्षा विभाग में कार्यरत थे, उन्होंने अपने सेवा काल में छापाकुंड, उन्डवा, डोटखेड़ा तथा प्राथमिक शाला बोथिया खुर्द में सेवाएं दी। सर्वाधिक 19 वर्ष की सेवाएं प्राथमिक शाला बोथिया खुर्द में दी। सतत 41 वर्ष की सेवा के बाद दिनांक 31/8/2025 को सेवानिवृत हुए। विदाई समारोह के इस आयोजन में उपस्थित समस्त छात्र शिक्षक तथा ग्रामीण शिक्षक की विदाई पर भाव विहोर हो गए। सभी ने नम आंखों से श्री आजाद मोहम्मद खान को विदाई दी। इस आयोजन में शिक्षक साथी श्री मनोज ठाकुर रामभरोस राजपूत, राम सिंह कलम, गौरीशंकर मोरछाले, संतोष सोनेर, संतोष सोनगरे, दिनेश मोहनिया, खंडेलसर, अखिलेश मुकाती, नारायण मंडलोई, रमेश पटेल, रविशंकर राठौर, अशोक साहू, ईश्वर पवार, BRC कार्यालय से पंडित चंद्रप्रकाश बिल्लौरे, शाकिर खान तथा अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम के सभी विभागों से कर्मचारी भी मौजूद रहे जिनमें सरपंच महोदय श्री महेश पटेल, सचिव श्री कृष्ण कुमार गाठिया , डॉक्टर कमल प्रजापति।
जनपद पंचायत से अध्यक्ष महोदया ममता सतीश सावनेर उपस्थित रही। सभी ने श्री आजाद मोहम्मद खान सर को विदाई देते हुए उनके आगामी जीवन के मंगलमय होने की कामना की।