Breaking News in Primes

भगवान व पुलिस के सामने एक दूजे के हुये प्रेमी जोड़े, थाने के मंदिर में रचाई शादी

0 82

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत करनपुर पावन की एक युवती और चरवा थाना क्षेत्र के युवक का प्रेम प्रसंग आखिरकार शादी में बदल गया। मामला थाना स्तर तक पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की। इसके बाद शनिवार को चौकी के बगल स्थित मंदिर में वरमाला डालकर दोनों ने विवाह कर लिया। शादी के दौरान दोनों परिवारों के लोग भी मौजूद रहे। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता कुर्बान अली, राजू सिंह पटेल, मनोज यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि युवती रंजना पुत्री चंदन निवासी करनपुर थाना पूरामुफ्ती और युवक बृजेश कुमार पुत्र चोखे लाल निवासी कमालपुर सुलेम थाना चरवा, जनपद कौशाम्बी, काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे। मामला पुलिस तक पहुंचने पर बातचीत के बाद दोनों ने आपसी सहमति से सुलह कर लिया। रंजना ने अपने प्रार्थना पत्र में भी स्पष्ट किया कि अब वह किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहती। दोनों परिवारों ने भी आपसी सहमति से रिश्ते को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने समझौते के बाद दोनों को शांति और आपसी प्रेम से जीवन व्यतीत करने की सलाह दी। इस तरह आपसी विवाद सुलझ गया और मंदिर में शादी के बाद माहौल खुशगवार हो गया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!