नकबजनी वारदात का एक साल से फरार आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में
03 आरोपी पूर्व किये जा चुके गिरफ्तार
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को जिले में हुई चोरी नकबजनों एवं अन्य प्रकरणों में फरार चल रहे आरोंपियों की धरपकड़़ को गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये निर्देश दिये गये थे जिसकी परिपालना में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा थाना पर विशेष टीम का गठन किया गया था जिसके द्वारा नकबजनी के प्रकरण में 1 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली।
पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल नें विगत 1 साल से फरार चल रहे आरोपी रवि पुत्र रोड़ीलाल बांछड़ा निवासी चांडोली थाना एवं जिला नीमच को सूचना आंकलन के आधार पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करनें में सफलता मिली।
घटना का विवरण इस प्रकार से थी –
विगत साल 08.06.2024 को भवानीमण्ड़ी मे रात्री के समय गोवन्द सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी कोलीखेड़ा थाना पिड़ावा हाल किरायेदार भवानीमण्ड़ी के मकान से एक बजाज मोटर साईकिल एवं श्रीमति रजनी मीणा हाल किरायेदार अर्जुन यादव रामनगर भवानीमण्ड़ी के मकान से एक सोने का मंगलसूत्र सोनें के दस दानों एक जंतर तथा एक चांदी की पायजैब, दोनो बच्चियों की पायजैब, निलेश गोस्वामी भवानीमण्ड़ी के मकान से उनकी पत्नि की चांदी की दो जोड़ी पायजैब बच्ची की पायजैब व हाथ की चांदी कड़े जिनमें सोने के 8 मोती लगे हुए एवं 1400रु नगद तथा उनके मकान के कागजात के अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करनें की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
वारदात का तरिका –
मुलजिम से पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सब लोग मिलकर रात्री में सूनें मकानों को टारगेट कर टारगेट मकान के पड़ोसी मकान के मेन गेट को बाहर की तरफ से बंद करके अपनी पहचान छुपाकर वारदाता को अंजाम देकर सीसीटीवी कैमरों का ध्यान रखते हुए निकल जाते थे। फरार आरोपी रवि का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है तथा नीमच न्यायालय में विभन्न धाराओं में प्रकरण विचाराधीन है।
टीम में सराहनीय कार्य :- पु.नि. थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा, सउनि जगदीशराम, प्र.आ.भोलाराम, आरक्षक विकास कुमार, पुष्पेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा।
*फोटो – फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में*