विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा में बुधवार की सुबह एक विवाहिता की मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे विवाहिता के भाई ने बहन की मौत को लेकर किया शक, पीएम करा कर विधिक कार्यवाही की की मांग, पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा ।
वॉर्ड पांच पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर के रसूलपुर गिरसा में बुधवार की सुबह एक विवाहिता शीलू गौतम उम्र लगभग 25 वर्ष पत्नी सुरेन्द्र गौतम की मौत हो गई जिसकी सूचना विवाहिता के मायके वालों को दिया, सूचना पर पहुंचे मृतक विवाहिता के भाई रितेश गौतम पुत्र स्व रामबाबू निवासी बड़ागांव थाना संदीपनघाट ने बहन की हुई मौत पर शक जाहिर करते हुए सिंघिया पुलिस को तहरीर देकर शव का पीएम करवाकर रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्यवाही की मांग की। वही ससुरालियों ने बताया कि मृतक शीलू को कई दिनों से बुखार था, जिसका ईलाज स्थानीय अस्पताल से चल रहा था, बीती रात में अचानक तबियत खराब हुई और उल्टी होने लगी जिसपर तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल जाने लगे जहां रस्ते में ही विवाहिता की मौत हो गई ।मृतक विवाहिता के एक लड़का एक लड़की है।
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्यवाही की जाएगी ।