Breaking News in Primes

धोखाधडी कर एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले 02अभियुक्तों को लिया गया हिरासत में, कब्जे से 06 अददएटीएम बरामद

0 10

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: थाना मंझनपुर पर वादी प्रदीप पटेल पुत्र मसुरीदीन निवासी ग्राम धर्मुहापुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्तियो द्वारा चोरी से एटीएम पासवर्ड देखकर मेरे साथ धोखाधड़ी करके एटीएमबदलकर 39,000/-रुपये निकाल लिये गये हैं । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर पर मु0अ0स0268/2025 धारा 318(4) बीएनएस बनाम सुभम सोनकर पुत्रराकेश सोनकर नि.ग्राम नरसिंहगढ थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ व02 अन्य के पंजीकृत किया गया था ।

कार्यवाही का विवरण-

इसी क्रम में दिनांक 26.08.2025 को थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02वांछित अभियुक्तों1. सुभम सोनकर पुत्रराकेश सोनकर निवासी ग्राम नरसिंहगढ थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ 2. रोहित निषाद पुत्रसुरेश निषाद निवासी ग्रामगोहनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़को ओसा B.O.B. एटीएम के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । जिनके कब्जे से06 अदद एटीएम कार्ड बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग सीधे साधे लोगो का चोरी से एटीएम का पासवर्ड देखकर धोखाधड़ी कर एटीएम कार्डबदलकर रूपये निकाल लेते है जो पैसे मिलते है उसी से अपना शौक व जीवन यापन करते हैं । अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ की गई तो यह भी बताये कि दिनांक 02.08.2025 को कस्बा मूरतगंज मे एक व्यक्ति एटीएम में पिन जनरेट कर रहा था, उसी समय हम लोगों ने एटीएम के अंदर उसका पिन कोड देख लिया और उसे अपने झांसे में लेकर बाहर खडे मेरे दूसरे साथी नेउसकाएटीएम कार्ड बदल लिया तथा दूसरे एटीएम में जाकर उसके खाते से 48,250 रू. निकाल लिए थे । हम लोगों द्वारा निकाले गए सारे पैसे आपस में बांटकर खर्च कर लिए गए हैं ।

अभियुक्तगण का नाम व पता-

  1. सुभम सोनकर पुत्रराकेश सोनकर निवासी ग्राम नरसिंहगढ थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ ।
  2. रोहित निषाद पुत्रसुरेश निषाद निवासी ग्रामगोहनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।

सम्बन्धित अभियोग-

मु0अ0स0268/2025 धारा 318(4) बीएनएसथाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ।

अनावरित अभियोग

मु0अ0स0 193/2025 धारा 318(4) बीएनएसथाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी।

बरामदगी का विवरण-

घटना मे प्रयुक्त 06 अदद एटीएम कार्ड

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!