STEMI से होने वाली जन स्वास्थ्य की हानि को रोकने व उससे ग्रसित मरीजों को तत्काल उपचार दिये जाने विषय पर दिया गया प्रशिक्षण
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के लेक्चर थियेटर-2 मे STEMI (ST-Elevation Myocardial Inarction) की शीघ्र पहचान के लिए समस्त चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को STEMI से होने वाली जन स्वास्थ्य की हानि को रोकने तथा उससे ग्रसित मरीजों को तत्काल उपचार दिये जाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रार्चाय डा0 हरिओम कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
प्राचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह ने STEMI से होने वाली जन स्वास्थ्य की हानि को रोकने तथा उससे ग्रसित मरीजों को तत्काल उपचार दिये जाने सम्बन्धी समस्त गतिविधियों के बारे मे बताया एवं अत्यन्त गंभीर परिस्थिति मे नजदीकी हब सेन्टर मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज को ससमय सन्दर्भित किये जाने के बारे मे बताया ।
इस कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार शुक्ला, सह आचार्य डा0 राकेश कुमार शुक्ला, डा0 अरिन्दम् चक्रवती, डा0 रविरंजन, डा0 शारदा सिंह, सहायक आचार्य डा0 संन्तोष कुमार, डा0 संदीप कुमार, डा0 अंकित तिवारी, डा0 आत्मिक सिंह, डा0 सुरभि प्रकाश, डा0 अशोक कुमार सिंह, डा0 विश्व प्रकाश, डा0 विकेश कुमार दुबे, डा0 नरेन्द्र कुमार के साथ सीनियर/जूनियर रेजीडेन्ट, अन्य अधिकारियों/नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल कर्मचारी उपस्थित रहे।