जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसवां एवं प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसवां का किया औचक निरीक्षण
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
अनुपस्थित चिकित्सक एवं कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश, नोडल अधिकारी ब्लाक सरसवां को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसवां का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात 03 चिकित्सक, 02 वार्ड ब्वाय एवं लैब टेक्नीशियन के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए अधीक्षक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अनुपस्थित सभी चिकित्सक एवं कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के ओ.पी.डी., आई.पी.डी., एक्स-रे कक्ष, लैब एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण करते हुए अधीक्षक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसवां का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरसवां के ओ.पी.डी. कक्ष, भण्डार कक्ष, लैब एवं प्रसव का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर 01 फार्मासिस्ट, 02 स्टाफ नर्स, 01 ए .एन.एम., आर.आई. सहायक, वार्ड आया, बी.सी.पी.एम. तथा फैमिली वेलफेयर काउन्सलर के अनुपस्थित पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को समस्त अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सही तरीके से न पाए जाने के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी ब्लाक सरसवां डॉ. अशोक कुमार मौर्या को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसवां में जलभराव होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरसवां मे नाली निर्माण व सोकपिट बनवाने के निर्देश दिए।