आगामी त्यौहारों को लेकर थाना मेनगांव पर शांति समिति की बैठक रखि गई
खरगोन जिले से प्राईम संदेश
अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगामी त्यौहार मिलादुन्नबी गणेश उत्सव को लेकर थाना प्रभारी मेनगांव एवं खरगोन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोहित लखारे के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक लेकर चर्चा शुरू की गई एसडिओपी रोहित लखारे एवं थाना प्रभारी मेनगांव ने कहा गया कि दोनों त्यौहार आपसी भाईचारा से मनाये डिजे अगर आप लोग लाये तो खरगोन एसडीएम से परिमिशन लेकर आये जिस रूट का परमिशन हो उसी रूट जाये ऐसे कोई भी डिजे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचे दुसरो को भी बचाये किसी भी प्रकार से ऐसा कोई भी काम ना करे जो जनता को तकलीफ पहुंचे और ऐसी कोई भी बात हो तो तत्काल पुलिस को बताये पुलिस आप के साथ है