Breaking News in Primes

हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने! चौकीदार व रसोइयां के हवाले जिम्मेदारी?

सर्प के काटने से बच्ची की हालत गंभीर, जिला अस्पताल के लिए रेफर।

0 201

हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने! चौकीदार व रसोइयां के हवाले जिम्मेदारी?

 

सर्प के काटने से बच्ची की हालत गंभीर, जिला अस्पताल के लिए रेफर।

 

 

उपचार कराने दूसरे हॉस्टलों के अधीक्षकों को सौंपी जिम्मेदारी!

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

मामला जिले के कुसमी ब्लॉक का बताया जा रहा है जहां सर्प के काटने से गंभीर हालत में बच्ची को काफी समय व्यतीत करने के बाद गंभीर हालत में मझौली अस्पताल पहुंचाया गया।बच्ची का समुचित उपचार किया जाकर हालात को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस दौरान आश्रम की अधीक्षिका नदारत रही दूसरे हॉस्टलों के अधीक्षकों को उपचार की जिम्मेदारी सौपी गई है।

 

इस पूरे मामले को देखा जाए तो आश्रम प्रबंधन के साथ शिक्षा विभाग की काफी लापरवाही नजर आ रही है। यहां चौकीदार और रसोइयों के भरोसे हॉस्टल एवं आश्रम शाला संचालित हैं।

 

जानकारों की माने तो हॉस्टलों एवं आश्रम शालाओं में नियम के विरुद्ध अधीक्षक तैनात किए गए हैं जो हॉस्टल एवं आश्रम चौकीदार एवं रसोइयों के हवाले छोड़ दूर दराज जिले एवं गृह निवास में में रहकर वेतन के अतिरिक्त रहवासी बच्चों का हक डकार वरिष्ठ अधिकारियों को खुशामद करते हुए खुद ऐस कर रहे हैं।

 

उक्त खबर अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाशित की जा रही है जिसकी वास्तविक जानकारी जुटाई जा रही है जल्द ही वास्तविकता के आधार पर खबर प्रकाशित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!