News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार, मनमानी और कमीशनखोरी के खिलाफ आज सम्मानित सभासदों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर अवगत कराया।
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया कि नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी विकास कार्यों में भारी कमीशनखोरी कर रहे हैं और मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर सभासद बच्चा केसरवानी, सानू कुशवाहा, सुनील समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभासदों ने मांग की है कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए और पारदर्शी तरीके से विकास कार्य कराए जाएँ।
जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।