लोकेशन धामनोद
*धामनोद पुलिस की बड़ी सफलता – फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार*
धामनोद // थाना धामनोद पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गौरतलब है कि दिनांक 19 जुलाई 2024 को थाना धामनोद क्षेत्र में कार क्रमांक MH31CS4947 से 16.270 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत करीब 3 लाख 25 हजार 400 रुपये है, जप्त किया गया था। इस मामले में दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर तथा एसडीओपी धामनोद सुश्री मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी साधनों व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रमेश पिता रामकिशन कणसे, निवासी भावड़ी रोड जाधव बस्ती, थाना वाधोली, जिला पुणे (महाराष्ट्र) तथा दीपक पिता राजाराम वास्कले, निवासी ग्राम पांजरिया, थाना धरमपुरी (जिला धार) को गिरफ्तार किया है।
इस महत्वपूर्ण सफलता में थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश क्षीरसागर एवं आरक्षक इन्द्रपाल लोधी की अहम भूमिका रही।
👉 धामनोद पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि नशा तस्करों पर सख्ती से नकेल कसने का अभियान पूरी मजबूती से जारी है।