Breaking News in Primes

बैतूल जिले में रेल हादसे में युवक-युवती की मौत::मर्ग कायम

रात्रि में दोनों के बीच किसी बात पर मनमुटाव हुआ होगा, जिसके बाद दोनों घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे

0 285

बैतूल जिले में रेल हादसे में युवक-युवती की मौत::मर्ग कायम

 

बैतूल::आज दिनांक 24/08/2025 को थाना शाहपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बरबतपुर रेलवे स्टेशन एवं घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर एक युवक एवं युवती के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े हुए हैं।

 

सूचना पर से तत्काल शाहपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृत युवक की पहचान शिवकुमार परते पिता तुलसी परते उम्र 23 वर्ष निवासी गौनापुर थाना शाहपुर के रूप में मृतक के भाई सुनील परते द्वारा की गई। घटना स्थल से मृतक का एंड्रॉयड मोबाइल क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद हुआ। मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने पर मृतिका की पहचान अनीषा धुर्वे पिता रमेश धुर्वे उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम बोरगांव थाना टिमरनी जिला हरदा के रूप में हुई।

 

जांच में ज्ञात हुआ कि मृतिका बीते 02-03 दिनों से घर से बिना बताए चली गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाना टिमरनी में दर्ज की गई थी। दिनांक 23/08/2025 को मृतक शिवकुमार ने मृतिका के घर फोन कर सूचित किया था कि अनीषा वापस घर आ गई है। मृतक के परिजनों से पूछताछ में पाया गया कि शिवकुमार बाहर मजदूरी करता था, गुरुवार को घर आया हुआ था। घटना वाले दिन घर में परिजन सलकनपुर यात्रा से लौटे थे और उसी समय घर पर अनीषा भी मौजूद थी।

 

रात्रि में दोनों के बीच किसी बात पर मनमुटाव हुआ होगा, जिसके बाद दोनों घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया जांच में यह प्रतीत होता है कि मृतिका अनीषा ने ट्रेन के सामने जाकर आत्महत्या की और उसे बचाने के प्रयास में शिवकुमार भी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

 

मृतिका के परिजन शाहपुर आकर शव की पहचान कर चुके हैं। दोनों शवों का पीएम शासकीय अस्पताल शाहपुर में कराया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

इस संबंध में मृतक शिवकुमार परते का मर्ग क्रमांक 46/2025 एवं मृतिका अनीषा धुर्वे का मर्ग क्रमांक 47/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया है। जांच जारी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!