हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पट्टी नरवर गांव में सोमवार रात ग्राम प्रधान रोशन लाल पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हमले में प्रधान के हाथ में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और भतीजा मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी।
गौरतलब है कि ग्राम प्रधान रोशन लाल का आपराधिक इतिहास रहा है और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। फिलहाल प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।