*गौवंश सेवा की नई पहल:~ आंकखेड़ी में बनेगी 1 करोड़ की गौशाला*
*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*
चौहानों का खेड़ा निवासी रामसिंह चौहान ने गौशाला निर्माण के लिए अपनी साढ़े चार बीघा भूमि दान कर पेश की मिसाल! ग्राम पंचायत आंकखेड़ी में 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गौशाला का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह विगत दिवस बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गौशाला निर्माण के लिए अपनी साढ़े चार बीघा जमीन दान देने वाले चौहानों का खेड़ा निवासी रामसिंह चौहान का पुष्पमाला से सम्मानकर ढोल से उनका ग्राम में स्वागत जुलूस निकालकर भूमि पूजन स्थान पर पहुंचा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला गौपालन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर झालावाड़ अजय सिंह राठौड़ थे तथा अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक डग कालूराम मेघवाल ने की।
इस अवसर पर संत श्री बालकदास जी महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने आशीर्वचन देकर गौशाला निर्माण को क्षेत्र की ऐतिहासिक पहल बताया। कार्यक्रम में
सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर एवं साफ बांधकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि चौहानों का खेड़ा निवासी रामसिंह चौहान ने अपने खाते की साढ़े चार बीघा भूमि गौशाला निर्माण के लिए दान देकर जिस भाव से योगदान दिया है वह वास्तव में अद्वितीय और प्रेरणादायी है उन्होंने बाकी गांवों को भी चारागाह जमीनों पर गौवंश के लिए चरने की जमीन सुरक्षित रखने और गौशाला निर्माण के लिए भूमि एवं अन्य आवश्यक सहयोग के लिए भामाशाहों से आगे आने के लिए आग्रह किया। गौवंश की सेवा हमारी परंपरा और संस्कृति का अभिन्न अंग है और इस दिशा में भूमि दान जैसा पुण्य कार्य समाज को नई ऊर्जा देता है गौशाला केवल आश्रय नहीं बल्कि यह करुणा, सेवा और समाज की संवेदनशीलता का प्रतीक है चौहान का यह योगदान भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा कि वे गौवंश संरक्षण जैसे पावन कार्यों में अपना सहयोग दें।
गौशाला के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में धर्मगुरु, विधायक, जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे!
*फोटो :~ भूमि कार्यक्रम में भूमि दानदाता एवं जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी।*