मनचलों के खिलाफ भवानीमण्ड़ी पुलिस कार्यवाही-बैवजह घुमते 07 आये पुलिस गिरफ्त में
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
जिला पुलिस अधिक्षक अमित कुमार द्वारा बताया गया कि जिले के संभी संबंधित थाना क्षेत्रों के थानाधिकारियों को रात्रि के समय बैवजह घुमनें वाले मनचलों के खिलाफ कार्यवाही करनें को लेकर निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालना में भवानीमण्ड़ी पुलिस के द्वारा गश्त के दौरान पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में रात्रि डीओ द्वारा सार्वजनिक स्थानें एवं कस्बा क्षेत्र मेंं बैवजह घुमने वालो पर विगत में हुई चोरियों के मद्दे नजर रखते हुए आवारा घुमनें वालें 07 लोगो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई जिनमें दिनेश कुमार, राहुल उर्फ शेलु, कुनाल यादव, हेमंत मोर्य, आर्यन ये सभी उज्जैन के विभीन्न थाना क्षेत्रों के निवासी है तथा बालचंद्र एवं प्रकाश दोनों थाना भवानीमण्ड़ी निवासी को गिरफ्तार किया गया। दल में पुनि थानाधिकारी रमेश चंद्र एवं गठित दल का सराहनीय योगदान रहा।
*फोटो – पुलिस दल की गिरफ्त में*