Breaking News in Primes

प्राथमिक शाला बिल्लोरी ढाना में लटका मिला ताला, बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई का इंतजार

स्कूल में लटका था ताला, बाहर शिक्षक का इंतजार कर रहे थे बच्चे

0 148

*धुलकोट। बुरहानपुर*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*प्राथमिक शाला बिल्लोरी ढाना में लटका मिला ताला, बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई का इंतजार*

 

*स्कूल में लटका था ताला, बाहर शिक्षक का इंतजार कर रहे थे बच्चे*

धुलकोट से बड़ी ख़बर धुलकोट क्षेत्र के ग्राम अम्बा के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला बिल्लोरी ढाना अम्बा की शिक्षण व्यवस्था का ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा। यहां आए दिन किसी ना किसी विद्यालय में व्यवस्थाओं को ला लापरवाही की घटनाएं सामने आ जाती है। ऐसा ही एक नजारा बुधवार को ग्राम बिल्लोरी के प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला जहां सुबह 11 बजे के बाद तक स्कूल भवन बंद पड़ा था। और उसमे पड़ने वाले बाहर खड़े होकर शिक्षक के आने या विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब 11.03 मिनिट पर। जब प्राईम टीवी न्यूज चैनल के संवाददाता गुजरे तब यह नजारा सामने आया

 

मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि शिक्षक अक्सर 11 बजे के बाद ही स्कूल आते हैं। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जब बच्चों को शिक्षक का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा है। जानकारी लेने पर यह भी सामने आया की एक तो शिक्षक अक्सर तय समय से लेट आते हैं और कई बार आने के बाद बच्चों को पढ़ाने के बजाए अपने अन्य कार्यों में लग जाते हैं। जिससे स्कूल की शिक्षण व्यवस्था भी खासी प्रभावित हो रही है।

 

*कार्रवाई की जाएगी*

 

जानकारी मिलते ही मेरे द्वारा बीआरसी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!