जिलाधिकारी ने की सी.एम. डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा, अधिशासी अभियंता, सिंचाई को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में सी.एम. डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सी.एम. डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की विभागवार समीक्षा के दौरान जल-जीवन मिशन, सड़कों का अनुरक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, फैमिली आईडी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, ओ.डी.ओ.पी. वित्त पोषण योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं फीडिंग में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए श्रेणी “ए” लाना सुनिश्चित करें, आगामी माह में सी.एम. डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी होने किसी भी योजना/इंडिकेटर्स में “सी” या “डी” श्रेणी प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता,सिंचाई को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नियुक्त नोडल अधिकारियों से कहा कि ग्रामों के भ्रमण के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन एवं पाई गई कमियों को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर ठीक कराने पर विशेष ध्यान दिया जाय, इसका प्रत्यक्ष लाभ आमजन को मिलता है। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में और सुधार लाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं उपायुक्त स्वत: रोजगार सुखराज बन्धु सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।