News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: उप कृषि निदेशक की उपस्थिति में किसान कल्याण केन्द्र, मंझनपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। डॉ0 अजय कुमार द्वारा कृषकों को लाइन से बुवाई करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। कृषकों को विभिन्न फसलों यथा-तोरिया, चना, मटर तथा गेंहू, की बुवाई के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राकेश कुमार ने कृषकों को प्रगतिशील पुरस्कार योजना, गौ संवर्धन योजना, पशुओं के पोषण से सम्बन्धित समस्त जानकारी से कृषकों को अवगत कराया तथा लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
अंकित कुमार (इफ्को प्रतिनिधि) ने कृषकों को नैनो यूरिया तथा नैनो डी.ए.पी. के उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सिराथू द्वारा कृषकों को रबी एवं खरीफ सत्र में बोयी जाने वाली फसलों के बीज उपलब्धता के बारे में बताया गया, कि जो कृषक अलग-अलग फसलों का उत्पादन करना चाहते हैं वो कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डार से समय-समय पर उपलब्ध मिनीकिट प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी के लिए समय-समय पर कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण कार्यक्रम कराये जाते रहते हैं। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को कृषि यंत्रीकरण एवं सोलर पम्प योजना के साथ-साथ अन्य विभागयी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा कृषकों को अवगत कराया गया कि प्रति विकासखण्ड से 01-01 कम्बाइन हार्वेस्टर मैकेनिक का प्रशिक्षण कराये जाने हेतु जनपद में लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जो अभ्यर्थी आई.टी.आई. (मैकेनिकल/फिटर) ट्रेड से किये हों वो प्रशिक्षण प्राप्त करने जा सकते हैं तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपने विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से सम्पर्क कर अपना नाम प्रशिक्षण सूची में र्द करा सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ0 राकेश कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र महगाँव से आये हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 अजय कुमार तथा विभिन्न विकास खण्डों से आये हुए कृषक उपस्थित रहें।