प्रेम प्रसंग के चलते युवक को घसीट कर कुल्हाड़ी लाठी से हमला कर बेरहमी से हत्या, पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिले में मंगलवार की देर रात एक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी कर दी गयी। सूचना पर थाना पुलिस व पुलिस विभाग के आलाधिकारी सहित फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल को पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव में मंगलवार की रात लगभग 7:30 बजे दवा लेने जा रहे एक युवक को कुछ लोग घसीट कर अपने घर के भीतर लेकर गए और कुल्हाड़ी लाठी पत्थर से हमला कर युवक की हत्या कर दी है मौके पर युवक की तड़प तड़प कर मौत हो गई है जानकारी जैसे ही युवक के परिवार के लोगों को मिली रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की हत्या के पीछे किसी बालिका से प्रेम प्रपंच का मामला बताया जाता है युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और हत्या करने वालों लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव निवासी अंकुल उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र राकेश कुमार मंगलवार की शाम 7:30 बजे घर से दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास जा रहा था जैसे ही डॉक्टर के घर के पास अंकुल पहुंचा वहां पहले से मौजूद सूरज रोहित सविता सुमन विजय आकाश मूलचंद कमला देवी आदि लोगों ने अंकुल को रोक लिया उसे घसीट कर घर के भीतर ले गए और उसके बाद अंकुल पर लाठी डंडा कुल्हाड़ी ईट पत्थर से बेरहमी से हमला कर अंकुल की हत्या कर दिया तड़प तड़प कर मौके पर अंकुल की मौत हो गई गांव के बीच हत्या की जानकारी जैसे गांव के लोगों को मिली पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया है हत्या की जानकारी जैसे ही युवक के घर तक पहुंची जानकारी मिलते ही युवक के परिवार के लोग रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए हैं पुलिस ने युवा केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है नाती अंकुल की हत्या के बाद रमनी देवी पत्नी रामलाल ने पुलिस को तहरीर दी है मृतक के घर पर गांव के लोगों की भीड़ लगी हुई है।