News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
एसपी द्वारा तत्काल टीमें गठित कर लड़कियों को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था
घरवालों से नाराज होकर बिना किसी को बताये मुम्बई घूमने के लिए जा रहीं थी
कौशाम्बी: पंइसा पुलिस ने गुमशुदा 03 लड़कियों को सकुशल बरामद किया है।गौरतलब हो कि दिनांक 18.08.2025 को थाना थाना मोहब्बतपुर पंइसा पर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 17.08.2025 को समय करीब 11.30 बजे एक ही परिवार की 03 लड़कियां एक साथ सिराथू बाजार कपड़े खरीदने के लिये गयी थी जो वापस लौटकर नहीं आई है तथा काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पर गुमशुदगी दर्ज करते हुये उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा तत्काल टीमें गठित कर लड़कियों को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था।दिनांक 19.06.2025 को थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरों आदि की मदद से लड़कियों की तलाश की जा रही थी कि जानकारी मिली की तीनों लड़कियां ट्रेन से मुम्बई की तरफ जा रही है, जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुये तीनों लड़कियों को उनके परिजनों के सहयोग से लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन मुम्बई से सकुशल बरामद किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में लड़कियों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने घरवालों से नाराज होकर बिना किसी को बताये मुम्बई घूमने के लिए जा रहे थे।