हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
करारी/कौशाम्बी: करारी पुलिस ने पैसे लेकर बाल विवाह कराने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 06.08.2025 को थाना करारी पर वादिनी द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा बेटा व बहू द्वारा रघुवीर व अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरी 14 वर्षीय पुत्री का बाल विवाह सत्येन्द्र पुत्र बनवारी निवासी मोहोकमपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़ जिसकी उम्र 35 वर्ष है, के साथ कर दिया है तथा उससे लाखों रूपये ले लिये। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना करारी पर मु0अ0सं0 260/25 धारा 137(2)/127(2)/143(1)/3(5) बीएनएस व 9/11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना करारी पुलिस को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
उपरोक्त क्रम में थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. उदई पासी पुत्र सूरजदीन 2. अनारकली पत्नी उदई पासी निवासीगण ग्राम अर्का महावीरपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया है।