Breaking News in Primes

बाला जी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव और नंदोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

0 33

बाला जी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव और नंदोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

*ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी*

 

भवानीमंडी के प्राचीन बालाजी मंदिर पर प्रति वर्षानुसार इस साल भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जन्माष्टमी के पर्व पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा एवं फूलों से सजाया गया। मंदिर स्थित भगवान बालाजी महाराज एवं भोलेनाथ जी का भव्य आकर्षक श्रंगार हुआ।

सुबह अभिषेक आरती के बाद लड्डू गोपाल का आकर्षक पोषाक के साथ श्रंगार कर फूलों की सजावट कर बनाए गए आकर्षक पालने में विराजित किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुजनो और भक्तों का दर्शनों के लिए आने का तांता लगा रहा। वहीं लड्डू गोपाल के पालने को झुलाने के लिए श्रद्धालु मातृ शक्ति सुबह से शाम तक मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचती रही।

रात्रि 9 बजे लड्डू गोपाल का अभिषेक हुआ तथा रात्रि में अभिजीत मूहर्त और रोहणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म समय रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव पूरे उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।आतिशबाजी और घड़ियालों करतल ध्वनि के साथ भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव आरती हुई एवं परम्परागत पंजीरी एवं माखन मिश्री का भोग लगाकर महाप्रसादी का उपस्थित भक्तगणों को वितरण हुआ।

नगर के प्राचीन बालाजी मंदिर के नाम से सुप्रसिद्व भवानीमण्ड़ी के चौराहे पर स्थित बालाजी मंदिर गुरु विनोद जी अमेठा के द्वारा विधी विधान वेदपाठी विधार्थीयों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन अभिषेक आदि पूरे विधि विधान से पूर्ण करवाए गए। ज्ञात हो कि यहॉ स्थित बालाजी वेद विधालय में 10 वर्ष उम्र के 5वीं कक्षा पास बालकों को गुरु पूर्णीमा पर जनेऊ संस्कार करवाकर वेदपाठी की शिक्षा के लिये प्रवेश दिया जाता है।

जानकारी देते हुए महंत प्रेम प्रकाश चर्तुवेदी नें बताया कि यह लगभग 115 वर्ष पुराना बालाजी का मंदिर है तथा पूरे वर्ष के हिन्दु त्योहारों पर धार्मिक आयोजन होते ही रहते है साथ ही बालाजी वेद विधालय में इस समय 20 बालको को वेदपाठी की शिक्षा प्रदान की जा रही है।

*फोटो ~ मंदिर में आकर्षक श्रंगार लड्डू गोपाल एवं प्रतिमाओं का*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!