हिमांशु उपाध्याय
कौशाम्बी: जनपद में अवैध गांजा तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मांझनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को थाना मांझनपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गौसपुर विकरी में दबिश देकर आरोपी राधेश्याम पाल पुत्र स्वर्गीय जयराम पाल निवासी ग्राम गौसपुर विकरी, थाना मांझनपुर के घर से 59 बोरियों में रखा 61 किलो 495 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थाना मंझनपुर में मुकदमा अपराध संख्या 254/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर लिखित कार्रवाई कर रही है।