Breaking News in Primes

बिहार से राजस्थान जा रही बोलेरो नहर में गिरी

0 15

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

महेवाघाट कौशांबी: बिहार से राजस्थान जा रही बोलेरो चालक के नींद आने के चलते रविवार सुबह महेवाघाट थाना क्षेत्र के डक शरीरा गांव के पास बोलोरो नहर में गिर गई है जिससे आधी बोलेरो नहर के पानी में डूब गई है तेज आवाज और चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य में लग गए बोलेरो में कुल आठ लोग सवार थे स्थानीय लोगों ने बोलेरो सवार लोगों को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला है मौके पर कोहराम मचा हुआ था इस हादसे में चालक राजेश कुमार को अधिक चोट लगी है पुलिस अन्य लोगों के घायल होने की बात नहीं बता रही है स्थानीय अस्पतालों में प्राथमिक इलाज करवा कर बोलेरो सवार अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं जबकि जिस तरह से तेज रफ्तार बोलेरो तेज झटके के साथ नहर में अचानक गिरी है वाहन के भीतर के लोग वाहन के अंदर वाहन के दरवाजे ऊपर की छत से टकराए होंगे और उन्हें चोट जरूर लगी होगी नहर में जाने से बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है उसे मरम्मत करने के लिए मिस्त्री के यहां छोड़ दिया गया है बोलेरो में सवार सभी घायलों को उनके गंतव्य को वापस भेज दिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!