मुर्गा पार्टी करना प्राचार्य को पड़ा भारी जारी हुई नोटिस अपर कलेक्टर ने किया तलब।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
मामला जिले के सिहावल उपखंड का है जहां आजादी के 79 वे स्वतन्त्रता दिवस के कालेज प्रबंधन का कालेज में मुर्गा पार्टी करना भारी पड़ गया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए अपर कलेक्टर सीधी द्वारा डॉ लाल बहादुर सिंह प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सिहावल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अन्दर अपर कलेक्टर सीधी के समक्ष उपस्थित होकर ज़बाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जारी नोटिस में लेख किया गया है कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय सिहावल के भवन में प्राचार्य की उपस्थिति में मुर्गा पार्टी होने के संबंध में वीडियो वायरल हुई है। प्राचार्य का उपरोक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रतिकूल होने से म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है।उक्त को दृष्टिगत रखते हुए प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि अपना औचित्य पूर्ण जवाब 3 दिवस के अन्दर अपर कलेक्टर सीधी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करे। नियत समयावधि में जवाब प्रस्तुत नही करने एवं जवाब समाधान कारक नही पाये जाने से प्राचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।