कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण
खरगोन जिले से प्राईम संदेश
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी गौरव व मनोज हुए सम्मानित
खरगोन, 15 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री जामदार फरहान इरफान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरव पाटीदार सोशल मीडिया हैंडलर द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ समय समय पर होने वाले अभियान, विशिष्ट व्यक्तियों/मंत्रिगणों के कार्यक्रम आदि को नियमित रूप से सोशल मीडिया पर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया। मनोज मुजाल्दे जॉबवर्क ऑपरेटर द्वारा समाचार टाइपिंग सहित समाचारों को भाषा के रूप में संधारित करना तथा नियमित निर्धारित समय में तथा अवकाश के दिनों में भी अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन किया गया। कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्तियों और फोटो विज्ञप्तियों में बहुमूल्य योगदान दिया गया। अन्य विभागों के 18 कर्मचारियों को विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।